पुलिस ने चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ खरीद बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पहाड़पुर थाना के बतरौलिया का मुश्ताक खान व हरसिद्धि बनछिवली का मनीर अंसारी है। बताया जाता है कि शंकरसरैया अहीरटोली की एक बोलोरो गाड़ी है। जिसके मालिक लालकिशोर कुमार है। उसके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस व इंजन नम्बर का एक और गाड़ी पहाड़पुर में चल रहा था। इसकी सूचना जैसे मिली वह हक्का बक्का रह गया। उसकी बेलोरो गाड़ी घर पर है। पता करने पर मालूम चला कि दोनों आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की गई बोलोरो गाड़ी पर उसका नंबर अंकित किया गया है। इसकी लिखित शिकायत थाना में किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान पीड़ित के रजिस्ट्रेशन नंबर का एक समान बोलोरो गाड़ी को जब्त किया गया। वहीं एक बिना कागजात का भी बोलोरो गाड़ी जब्त किया गया है। पुलिस शिकायत कर्ता के गाड़ी भी थाना पर लाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।