मोतिहारी के चार कैरम खिलाड़ी राष्ट्रीयस्तरीय कैरम प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवानाMotihari

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 52 वां सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2024-25 में बिहार के 6 पुरुष और 6 महिला खिलाड़ी शामिल हुए। मोतिहारी के चार खिलाड़ी विशेष रूप से प्रमुख हैं!

मोतिहारी के चार कैरम खिलाड़ी राष्ट्रीयस्तरीय कैरम प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवानाMotihari

मोतिहारी || दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 52 वां सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2024-25 में बिहार के तरफ से 6 पुरुष खिलाड़ी शामिल हुये। जिसमें मोतिहारी के चार खिलाड़ी है। मोतिहारी के मो. मोबसशीर, इरफान गनी, अरशद अली, अनुराग कुमार, मुजफ्फरपुर के बरकत अली, कटिहार के कुरैशी शामिल है। ा महिला वर्ग में पटना की खुशबू रानी, संध्या कुमारी, चनपटिया की विभा कुमारी, प्रियनंदनी, सबा प्रवीण, पायल कुमारी शामिल हैं। मो. मोबसशीर बिहार सरकार में खेल कोटे के अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर खेल भवन मोतिहारी में कार्यरत हैं एवं अरशद अली मोतिहारी सिविल कोर्ट के जीपी कार्यालय में स्टेनोग्राफर हैं। इरफान व अनुराग स्नातक के छात्र हैं। मोतिहारी के खिलाड़ी काफी मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं एवं कई वर्षों से जिले एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। मोतिहारी के खिलाड़ी अपने अपने घरों में अभ्यास करके अपने जिले एवं राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मो. तमन्ना ,संजय सिंह, नेशात आजम, आर्य प्रियांबर (मैनेजर), अमान गनी, ओंकार नाथ त्रिवेदी एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ीयों ने शुभकामनाएं दी।